Breaking News

इस शुभ महूर्त में करे शीतला माता की पूजा ,हो जायेगा बेडा पार

28 मार्च को शीतला अष्टमी मनाई जाएगी इस दिन शीतला माता की पूजा की जाती है इससे पहले दिन राँधा पुआ होता है इस दिन माता को भोग लगाने के लिए पकवान बनाये जाए है

 ये त्यौहार होली के आठवे दिन मनाया जाता है इस त्यौहार पर केवल ठंडे और बासी भोजन का ही सेवन करते है शीतला माता की पूजा के समय खास मीठे चावलों का भोग लगाया जाता है ये चावल गुड़ और गन्ने के रस से बनाये जाते है इन्हे पूजा से पहले रात को ही चावल बना लिए जाते है

शीतला अष्टमी की पूजा का इस बार शुभ महूर्त सुबह 06:28 से 18:37 तक है इसी महूर्त में आप माता की पूजा करे इस दिन सुबह घर में कुछ भी ना बनाये ना ही गर्म खाने का सेवन करे ऐसा करने से माता का प्रकोप सहना पड़ सकता है

कई जगहों पर इस दिन महिलाये सुबह अँधेरे में रात के बने मीठे चावल, हल्दी, चने की दाल और लोटे में पानी लेकर होलिका दहन वाली जगह पर जाकर पूजा करती हैं इस पूजा को उत्तर भारत के कई जगहों पर बासोड़ा भी कहा जाता है

इस पूजा को करने से पहले स्नान कर ले और इसके बाद शीतला माता की पूजा करे . स्नान और पूजा के वक्त 'हृं श्रीं शीतलायै नमः' का उच्चारण करते रहें माता को भोग में रात के बने गुड़ वाले चावल चढ़ाएं व्रत में इन्ही चावलों को खाये

ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद

No comments